मोंठ( झाँसी)-ग्राम तालौड़ में अन्ना जानवरों के लिये बनायी गयी गौशाला शोपीस बनकर रह गयी है। गौशाला में जानवरों के खाने के लिये चारा नहीं है ।और न ही पीने के लिये पानी। मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने अन्ना जानवरों से किसानों की फसलों को बचाने के लिये ग्राम स्तर पर अस्थायी गौशालाओं का निर्माण कराया है ।लेकिन गौशालाओं में जानवरों के लिये चारा, पानी नहीं है, जिससे जानवर भूख से मरने की कगार पर है। ग्राम के दाताराम दोहरे, अखलेश कुशवाहा, संजीव कुमार तिवारी, बसंतलाल दोहरे, निरपत सिंह, बृजकिशोर आदि ने प्रशासन से जानवरों के लिये चारा एवं पानी का प्रबंध कराये जाने मांग की है।