मोंठ ( झाँसी)–दहेज प्रथा में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस का पकड़ कर भेजा जेल ।जिसमें आपको बता दें कि थाना मोठ क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार निवासी राधे लाल पुत्र वटी की बहू ने पिछले दिनों दहेज प्रथा का मुकदमा पति और सास -ससुर पर दर्ज किया था। जिसके बाद से उसके ससुर दहेज प्रथा के मुकदमे में वांछित चल रहे थे जिन्हें कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आज घर से पकड़कर जेल भेज दिया।