मोठ (झाँसी )-मोठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।पकड़ा जिला बदल। जिसमें आपको बता दें कि मोठ पुलिस ने जिला बदल के घर से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जिसमें बताया गया है कि 25 फरवरी 2018 से थाना मोठ क्षेत्र के ग्राम निवासी मिथुन यादव पुत्र सत्यपाल सिंह यादव जिला बदल थे ।जिसकी पुलिस काफी खोजबीन करने में लगी हुई थी ।लेकिन जिला बदल को पकड़ने के लिए पुलिस लगभग एक हफ्ते से कई जगह छापेमारी की गई थी। लेकिन उक्त युवक हाथ नहीं आया था । तभी सोमवार की मध्य रात्रि मुखबीर की सूचना मिली की जिला बदल युवक अपने घर पर ही आराम की नींद फरमा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना मोठ पुलिस प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, सुरेशचंद ,राजकुमार यादव, विकास सिंह ,शिवपाल सिंह गौर , गुलाम फरीद, दिनेश चंद,सुखराम सिंह भारी पुलिस बल के साथ जिला बदल के घर को घेर लिया । और घर में सो रहे जिला बदल को घर से धर दबोचा। जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं । वहीं मोठ पुलिस ने जिला बदर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया गया।