मोठ झाँसी-सिंधी गुरुद्वारा में आये अयोध्याधाम से साई नितिन लाल को सिंधी समाज के अध्यक्ष जवाहर गोविंदनी की अगुआई में स्वागत किया गया। जिसमें गुरुद्वारे में भजन कीर्तन एव भंडारे का आयोजन किया गया अध्यक्ष ने अयोध्याधाम से आये गुरु नितिन लाल को श्रीफल एव शाल देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगो को एक नई दिशा मिलती है इस मौके पर मोती सिंधी,हरीश सिंधी,भगत सिंधी,जय सिंधी,बंटी सिंधी,संतोष किंगरानी,बबल सिंधी,चानू पंजवानी,हर्ष सिंधी,सुनील सिंधी,नंदलाल,गोलू सिंधी गिरीश सिंधी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।