झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली में महिला अर्ध सैनिक बल की 3 प्लाटून कम्पनी जिसमें क़रीब 60 महिला जवानों द्वारा एवं थाना टहरौली पुलिस ने पैदल मार्च किया। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिये अर्ध सैनिक बल और पुलिस द्वारा पूरे कस्बे का भृमण क्षेत्राधिकारी टहरौली ठाकुरदीन पाल के नेतृत्व में किया गया जिसमें टहरौली थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
बताते चलें कि झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल में मतदान होना है इसलिये चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये मतदाताओं के लिये जागरूकता अभियान चला रहा है एवं मतदाताओं को भय मुक्त बनाने के लिये अर्ध सैनिक बल और पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है।
Post Views: 26