झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
नकल विहीन परीक्षा कराने पर उपद्रवी तत्वों ने किया हंगामे का प्रयास कक्ष निरीक्षकों के साथ उपद्रवी तत्वों द्वारा की जा रही अभ्रदता
बंगरा – झाँसी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु छात्रों के स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली में शासन की मंशा की अनरुप अन्य महा विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया तत्कृम में सभी महाविद्यालय के छात्रों को अन्य तथा छात्राओं की स्व केंद्र परीक्षा केंद्र बनाए गये इस प्रकार स्थानीय महाविद्यालय दूध नाथ सर्वोदय महाविद्यालय में श्रीराम महाविद्यालय बंगरा के छात्रों की परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया परीक्षा 1 मार्च 2019 से प्रारंभ हो चुकी है परीक्षा कराने हेतु श्रीमती नीलम सोनी को विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है जिनके ऊपर नकल विहीन परीक्षा कराने का दायित्व सौंपा गया है श्रीमती नीलम सोनी द्वारा अवगत कराया गया श्री राम महाविद्यालय बंगरा के कुछ छात्र नकल करने के लिए प्रारंभ से ही कक्ष निरीक्षकों के साथ अपमान जनक भाषा का उपयोग किया जा रहा है और बाद में देख लेने की धमकी भी दी जा रही है परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए कटिवृद्ध केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रबंध तंत्र छात्रों की मंन्शा एवं प्रयासों को विफल करता रहा है इस सख्त व्यवस्था से बौखलाए छात्र निरंतर उपद्रव का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं और इसी क्रम में दिनांक 15 मार्च को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे परीक्षा के दोरान कुछ उपद्रव छात्रों ने माहौल खराब करने की कोशिश की गई इसे केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती नीलम सोनी के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से विफल कर दिया गया है उन्होंने बताया कि किसी भी उपद्रवी तत्वों को बख्शा नही जायगा महाविद्यालय द्वारा कठोर कार्रवाई करायी जायेगी
विद्यालय द्वारा कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
शाखा प्रबंधक ने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ अभद्रता कर किया गाली गलौज, दी जान से मारने की धमकी ,बैंक का माहौल भी संदेह के खेरे में
बंगरा – झाँसी
ब्लाक अंतर्गत खिसनी बुजुर्ग साधन सहकारी समिति मगरपुर में नियुक्त सहयोगी नारायण दास पाल ने अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक झाँसी व जी एम को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि जिला सहकारी बैंक, बंगरा के शाखा प्रबंधक को बेतन संम्बधी चैकें विगत अक्टूबर 2018 में दी गयीं थी जिसे शाखा प्रबंधक ने स्वंम रिसीव किया था प्रबंधकीय खाते में पैसा होने के बावजूद भी मेरा बेतन मेरे खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया मेरे बार बार कहने के बाद भी मेरा बेतन नही दिया जा रहा है जिससे मेरा परिवार भुखमरी की कगार पर है
परिवार चलाने में बहुत परेशानी हो रही है जब में कल दिनांक 15 – 3 – 019 को पुनः शाखा प्रबंधक महोदय से संपर्क कर बेतन दिलाये जाने की माँग की तो शाखा प्रबंधक ने गालीगलौज कर मेरे साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी प्रार्थिया ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सहित जी एम महोदय से उक्त शाखा प्रबंधक के ऊपर कठोर कार्रवाई व बेतन दिलाये जाने की मांग की है जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके।
शासन कीकल्याणकारी योजनाओं पर दलालों का साया
बंगरा – झाँसी
ब्लाक अंतर्गत ग्राम मगरपुर में पदस्थ लेखपाल द्वारा शासन की किसानों के हितकारी योजनाओं में अपने दलालों द्वारा ही लाभान्वित किया जा रहा है चाहे सूखा राहत, अतिवृष्टि हो या मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि या अन्य योजनाएं पदस्थ लेखपाल से इस संबंध में जागरूक किसानों द्वारा जब बात की जाती है तो वह कहता है कि हमारे पास टायम नहीं है हमको तो और भी बहुत काम रहते हैं इसलिए यहीं पर हमारे द्वारा जो कार्यकर्ता लगे हैं उनसे मिल लो तुम्हारा काम हो जाएगा नहीं तो भटकते ही रहोगे इस संबंध में कुछ किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजावत को अवगत कराया ब्लॉक अध्यक्ष अपनी टीम को लेकर ग्राम मगरपुर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना और गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उच्च अधिकारियों से मिलकर उक्त लेखपाल के विरुद्ध शिकायत करने का आश्वासन दिया हालांकि किसानों में आक्रोश है कि लंबे समय से भ्रष्ट लेखपाल दलालों द्वारा गरीब किसानों का शोषण हो रहा है और सरकार ईमानदारी का ढोल बजाती रहती हैं भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी अभिनन्दन जैन, मोहनलाल मिश्रा, सिया राम प्रजापति, गणेश रजक, आदि किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक महासचिव विवेक जैन, संजीव शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारियों ने ग्राम मगरपुर, खिसनी खुर्द, खिसनी बुजुर्ग, अडजार सहित कई ग्रामों का भ्रमण किया।