• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रक ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में एक युबक की देर रात्रि नेशनल हाईवे …दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

    झाँसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडीटर अवध विहारी

कस्बा पूँछ के नेशनल हाईवे पर रविवार की देर रात्रि ट्रेक्टर व ट्रक की जोर दार भिडन्त हो गई जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई
ज्ञात जानकारी के मुताविक झांसी बस स्टैंड निवासी अनबर झांसी से पूँछ भूसा खरीदने के लिए आया हुआ था नेशनल हाईवे के पास स्थित एक ढावे के सामने एक खेत मे मशीन से भूसा बन रहा था जिसे लेने के लिए अनबर का छोटा भाई अकबर झांसी से ट्रेक्टर ट्राली लेकर आया था रात्रि का समय होने के कारण ट्रेक्टर चालक ग्राम सेसा से आगे निकल गया जहा से वह ट्रेक्टर वापिस आ रहा था कि तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पर बैठा अकवर व चालक उछल कर रोड के डिवाइडर पर जा गिरे घटना स्थल पर सूचना पर पहुंची यू पी डायल 100 की गाड़ी से घायल को उपचार के लिए मोंठ ले जाया गया जहाँ से उसे झांसी के चिकित्सको ने गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रिफर किया कि तभी गाड़ी में लिटाते समय अकबर 20 वर्ष पुत्र मुन्ना निवासी नया बस स्टैंड झांसी की मौत हो गई
ट्रक के नम्बर मिटे हुए थे
गौरतलब है कि परिवहन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा आये दिन झांसी से कानपुर के बीच कही न कही वाहनों को चेक किया जाता है लेकिन उसके बाबजूद भी अधिकांश ट्रकों के नंबर प्लेट से गायब देखे जा सकते है
Jhansidarshan.in