झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
बंगरा – झाँसी
S S P महोदय झाँसी के निर्देशानुसार सकरार पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए चलाये जा रहे अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चैकिंग के दौरान उप निरीक्षक हरनाथ सिंह के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिली कि सकरार से मगरपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास सक्रिय अपराधी खडा हुआ है आनन फानन में पुलिस सक्रिय हुई और रेलवे स्टेशन मगरपुर के पास पुलिस टीम ने नरेंद्र सिंह पुत्र स्व दयाल सिंह निवासी खिसनी बुजुर्ग को एक तमंचा सहित दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके विरुद्ध 35/19 सैक्शन 3/25 आर्म्स एक्ट का मामला पुलिस थाना सकरार में पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।
पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल सत्य बीर सिंह, नीतीश कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह साथ रहे
झांसी दर्शन न्यूज के लिये बंगरा – झाँसी से अभिनन्दन जैन की रिपोर्ट