झाँसी दर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ ( झाँसी)- बाइक से गिरकर एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें बताया गया है कि झाँसी के ग्राम पिछोर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बालकिशन उम्र 24 वर्ष एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। रिश्तेदारी से वापस लौटकर वह अपने गांव जा रहे थे ।वह जेसे ही कस्बा मोठ के पास पहुंचा ही था। कि उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना राहगीरों ने एम्बुलेन्स को दी।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ