• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खराब खड़ी बस को सुधार रहे एक मिस्त्री की बस से कुचलकर मौत।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झाँसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

रविवार को कस्बे में पहाड़ी बाईपास पर खराब खड़ी बस को सुधार रहे एक मिस्त्री की बस से कुचलकर मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। चिरगाँव निवासी आरिफ पुत्र कादिर नाहर घाटी मैकेनिक का काम करते थे।बताया गया है कि रविवार की दोपहर चिरगाँव हाईवे पर पहाड़ी बाईपास के पास झाँसी भांडेर चलने वाली बस खराब हो गई थी।जिस कारण वह बस के नीचे लेट कर ठीक कर रहा था।इसी बीच पीछे से आ रहा एक डम्फर ने बस में टक्कर मार दी।जिससे बस झटके के साथ आगे बढ़ने से बस के नीचे काम कर रहे मिस्त्री कुचल गया।यह देखकर घटना स्थल पर कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को उठाकर मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर और बस को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं चिरगाँव पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई है।

झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ

Jhansidarshan.in