झाँसी दर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
बाइक से उछल कर गिरि महिला हुई गंभीर रूप से घायल। जिसमें बताया गया है, कि ग्राम जिगना थाना उदगुवा जिला दतिया मध्य प्रदेश निवासी प्रतिपाल पुत्र लोकपाल अपनी पत्नी नीरज देवी और भाभी देवीराजा को लेकर एक रिश्तेदारी में थाना मोंठ के ग्राम कुम्हरार जा रहे थे। वह जैसे ही भांडेर रोड के ग्राम बकुवाँ के पास पहुंचे थे। कि अचानक बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी उछलकर सड़क पर गिर पढ़ी। जिससे वह लयू लुहान हो हुई।जब उनके पति ने इसकी सूचना हंड्रेड पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया ।जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झांसी अस्पताल रिफर कर दिया।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ