• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एलपीजी संचालित बे ख़ौफ़ दौड़ रहे स्कूली बच्चों के वाहन।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झाँसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

चिरगांव/झाँसी-

क्षेत्र मे चल रहे दो दर्जन निजी बा मान्यता प्राप्त विद्यालयों मे बच्चो को घर से विद्यालय लाने वा विद्यालय से घर पहुँचाने के लिए लगाये गये प्राईवेट चार पहिया वाहन जो कि L.p.g.गैस से संचालित है। बेखौफ होकर नगर मे दौड़ रहे है। जो कि अपने साथ ही बच्चो का जीवन भी खतरे मे डाल रहे है। क्योंकि इन वाहनो की कभी जांच ना होने से इनके हौसले बुलंद है। आलम ये है कि ना सिर्फ जरूरत से ज्यादा बच्चो को वाहन मे बिठाया जाता है और वाहनो मे सुरक्षा के कोई प्रबंध भी नही है । जबकि ज्यादातर वाहन थाना क्षेत्र के गेट से गुजरते है । लेकिन पुलिस ने आज तक किसी भी वाहन की चैकिंग नही की है जबकि किसी भी समय हादसे की सम्भावना बनी रहती है। क्योंकि कई वाहन तो वर्षो पुराने है। जबकि पूर्व मे जिले मे इस तरह के हादसे हो चुके है । लोगों ने जल्द से जल्द इन वाहनों पर रोक लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ

Jhansidarshan.in