कार बाइक की भिड़न्त में तीन लोग घायल दो की मौत।वही कार जलकर हुई खाक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
मोंठ( झांसी)- मोंठ के नैंशनल हाईबे 27 पर कार ओर मोटरसाइकिल में जोर दार टक्कर मार दी ।जिसमें चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए ।टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में आग लग गई और कार धू धू कर जलने लगी ।जब कहीं इसकी सूचना फायर बिगेट और पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। और वही फायर बिगेट के द्वारा बड़ी मकस्त के बाद आग पर काबू पाया गया जिसमें मोंठ थाना के एक होमगार्ड की मौत हो गई।
वही तीन की हालत गंभीर होने पर झांसी अस्पताल रिफर कर दिया गया।
जिसमें बताया गया है कि कोतवाली झाँसी निवासी राजा पुत्र अशोक अपनी बहिन मोना के साथ कार से उरई की ओर से झांसी की ओर जा रहे थे ।वही कस्बा के एक पेट्रोल पंप के सामने थाना मोठ के ग्राम बगौनिया निवासी होमगार्ड माधव सिंह पाल पुत्र परमोले और ग्राम जयसारी थाना डकोर जिला जालौन निवासी पन्नालाल पाल पुत्र तुलसीराम पाल की बाइक कार से टकरा गई। जिसमें माधव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ