• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिला आबकारी टीम के द्वारा 5 सौ लीटर शराब बरामद ,14 हजार लीटर लहन नष्ट।

जिला आबकारी टीम के द्वारा 5 सौ लीटर शराब बरामद ,14 हजार लीटर लहन नष्ट।

रिपोर्ट-इदरीश बाबा

आबकारी टीम झाँसी की द्वारा कई कबूतरो डेरो पर हजारों लीटर लहन नष्ट की गई ।तो वही आबकारी टीम के द्वारा 500 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गई है। जिसमें बताया गया है कि रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जिला आबकारी अधिकारी गंगाराम और आबकारी निरीक्षक प्रेम नारायण निरंजन के नेतृत्व में थाना मोठ क्षेत्र के बम्हरौली डेरा ,कृषि फार्म डेरा , टोडी और मड़ईन डेरा में लगभग 6 घंटे चली कार्रवाई में 14 हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया गया। जिसमें आबकारी अधिकारी ने कबूतरो ढेरों पर बने अस्थाई शराब रखने वाले बरामदे एवं शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट करा दिया। वहीं 5-5 फुट जमीन को जे सी बी मशीन से खोद कर नीचे से कई प्लास्टिक टँकीयो को खुदवाकर निकाला गया। जिनमें 500 लीटर शराब बरामद की गई। वहीं जिला आबकारी अधिकारी गंगाराम ने बताया कि किसी भी प्रकार से जिले में शराब ना ही बनेगी और ना ही बिकेगी यदि चुनाव तक किसी क्षेत्र में शराब बनाने या बेचने की सूचना पाई गई तो उस हल्का के अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी गंगाराम ,हल्का दो आबकारी निरीक्षक प्रेम नारायण निरंजन, प्रधान आबकारी उदय नारायण सिंह, हैंड कांस्टेबल अशोक कुमार ,कमलेश कुमार, मानवेंद्र सिंह ,अरुण रशीद, कृष्णा प्रजापति और थाना मोठ उपनिरीक्षक शिवपाल सिंह गौर, दिग्विजय सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहा।

झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ

Jhansidarshan.in