खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग पुलिस ने आग पर पाया काबू,रि-इदरीश बाबा
कस्बा मोठ के अशोक नगर मोहल्ले में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई ।जिसमें मकान मैं रखा गृहस्थी का सामान धू-धू कर जल गया। वही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर बचाव कार्य में जुटी। वहीं थाना मोठ के उप निरीक्षक राजकुमार यादव ने जलती हुए गैस सिलेंडर को मकान से बाहर निकाला और उसके रेगुलेटर को बंद किया ।जब कहीं लोगों की जान में जान आई। जिसमें बताया गया है कि अशोक नगर मोहल्ला निवासी कालीचरन अहिरवार पुत्र मोहनलाल अहिरवार की पत्नी घर पर खाना बना रही थी ।कि तभी गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक आग पकड़ ली ।जब तक वह कुछ समझ पाती मकान धू धू कर जलने लगा। फायर ब्रिगेड के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और चलते हुए गैस सिलेंडर को उप निरीक्षक राजकुमार यादव ने बाहर निकाला जिससे वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस की वाह-वाह करने लगे।
झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ