• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तहसील सभागार में लोक सभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने ली बैठक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

    झाँसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोंठ झाँसी- मोंठ नवीन तहसील सभागार में एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों खासकर पोलिंग बूथों पर सुपरवाईजरों के रुप में तैनात लेखपाल एवं कानूनगो की बैठक ली। एसडीएम ने कहा- कि सभी लेखपाल और कानूनगो अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। पोलिंग बूथ पर हवा, बिजली, पानी, चाहर दीवारी, दिव्यांगों को रैम्प त‌था शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है अथवा नहीं। अगर मूलभूत सुविधाओं में किसी तरह की कमी दिखायी दें तो तुरंत तहसील मुख्यालय पर बने कंट्रोल रुम में इसकी सूचना दें। जिससे सम्बंधित विभाग को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया जा सके। एसडीएम ने कहा कि लेखपाल यह भी सुनिश्चित कर लें कि पोलिंग बूथ तक चारपहिया वाहन पोलिंग पार्टी के किस रुट से पहुंच सकते है। रुटचार्ट भी धरातल पर बना लिया जायें। किसी तरह की गलत सूचना अथवा अधूरी सूचना देने पर सम्बंधित कर्मचारी के विरुद्घ दण्डात्मक कार्रवाई की जायेंगी। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरुप मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिये पहुंचने वालों को मूलभूत सुविधाऐं मिले। इसकी जिम्मेदारी पोलिंग बूथ के सुपरवाईजर बा बीएलओ की है, जिसका निर्वाहन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ किया जायें। बैठक में तहसीलदार लक्ष्मीनारायण ने भी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये।

झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा (मोंठ)

Jhansidarshan.in