• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेटे की मौत के बाद भी नहीं जाग रही गुरसराय थाना पुलिस, पिता ने कप्तान से लगाई न्याय की गुहार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के नहीं जागने पर आज पीड़ित परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
गुरसराय थाना क्षेत्र से आए राजेन्द्र सिंह पुत्र नृपत सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते 8 मार्च की शाम को मोहल्ले में ही रहने वाले आलोक यादव पुत्र सुरेश यादव मेरे पुत्र सतेंद्र को मारूति वैन के डालकर ले गया था। जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। आलोक यादव के चंगुल से किसी प्रकार छूटने के बाद सतेंद्र ने अपने घर आकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। उन्होंने बताया कि सतेंद्र को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए तो वहां गुरसराय पुलिस ने उसके वीडियो समेत बयान दर्ज किए थे जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है। जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहा है। परिजनों ने एसएसपी से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करके न्याय की मांग की है।
वहीं गुरसराय थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in