• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हैंड्स ऑन प्रैक्टिस कर मतदान प्रक्रिया से रूबरू हुए व्यापारी: रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज व्यापारियों को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे महिला उद्यमियों ने भी बड़ चड़कर हिस्सा लेकर मतदान करने की शपथ ली।
राजकीय संग्रहालय में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का उद्धघाटन करते हुए नोडल प्रभारी स्वीप सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग ने सभी से स्वयं को जागरूक कर अन्य जनता को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने महिलाओं से भी भी मतदान को बढाने के कहा।
मास्टर ट्रेनर नवनीत सोलंकी ने ईवीएम की जानकारी देते हुए ईवीएम के M1, M2 तथा M3 मॉडल के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ईवीएम का M3 मॉडल आधुनिकता से लैस तथा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि बैलट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट से जुड़कर ईवीएम पूरी होती है लेकिन अब इसमें वीवीपैट को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मतदाता अपना वोट डालेगा तो 7 सेकंड के लिए प्रत्याशी की फोटो तथा चुनाव चिन्ह विंडो के बाहर निकल कर दिखाई देगा जिससे वोटर संतुष्ट होगा कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसे पहुंचा है या नहीं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान व्यापारियों के साथ ही महिला उद्यमियों ने भी हैंड्स ऑन प्रैक्टिस कर मतदान प्रक्रिया को देखा।
इस दौरान स्वीप संयोजिका डॉ नीति शास्त्री, व्यापारी नेता संजय पटवारी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक एल के यादव, जगमोहन बड़ोंनिया, सुनील कुमार, अनुरोध कुमार, बलदेव सिंह, अपर्णा द्विवेदी, सुमन राय, नीलम गुप्ता, कंचना आहूजा, देवप्रिया समेत अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आयुष साहू

Jhansidarshan.in