मोंठ ( झाँसी)-बीएससी फाइनल के पेपर देने जा रहे दो छात्र हुए गंभीर रूप से घायल ।जिसमें बताया गया है कि थाना समथर निवासी आकाश पुत्र रामकुमार पेपर देने के लिए एरच महाविद्यालय जा रहे थे ।जैसे ही वह पूछ बस स्टैंड पर पहुंचे तो उन्हें पी यू कैंपस झाँसी निवासी अतुल कुमार पुत्र तीर्थराज ने लिफ्ट मांगी तो आकाश ने अपने साथ अतुल को भी बाइक पर सवार कर लिया ।वह पूछ कस्बा से निकल कर जैसे ही कुछ दूर आगे एरच रोड पर पहुंचे ही थे कि वही दूसरी ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों छात्र गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जब कहि इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां दोनों छात्रों की हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।