मोंठ/झाँसी–लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोठ पुलिस ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं ।जिसमें कप्तान के निर्देशानुसार मोठ पुलिस कस्बे के चप्पे चप्पे पर अपनी नजर रखे हुए है।थाना मोठ प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के निर्देश अनुसार एस आई विकास सिंह ,राकेश चंद बाजपेई, राजकुमार यादव ने पुलिस बल के साथ दुपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की।जिसमें दर्जनों वाहनो के प्रपत्र पूर्ण ना होने पर एवं हेलमेट का उपयोग ना करने पर उक्त बाहनों से समन शुल्क वसूला गया ।वहीं थाना प्रभारी ने चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि किसी भी कार में काली फिल्म या पार्टियों के झंडे का उपयोग ना करे। कोई भी बाहन स्वामी कानूनों से खिलवाड़ करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही दुपहिया वाहन बाले हेलमेट लगाकर चले तथा अपने बाइकों के प्रपत्र साथ में रखें।