समीपवर्ती ग्राम पाड़री निवासी कुलदीप पुत्र बलवान ने थाना मोठ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया। कि उसके पिता और भाई उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार बना रहे हैं। जब उसने दीवार बनाने को मना किया तो उक्त पिता व भाई गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज का विरोध करने पर लात, घूसा और लाठी डंडों से उक्त तीनों ने मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता बलवान ,भाई अरविंद और धर्मेंद्र के खिलाफ धारा 323 ,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।