झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बालू व्यापारियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने तूल की स्थिति पकड़ ली और अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर अभद्रता करते हुए हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के फिल्टर रोड का है। जहां जितेंद्र ट्रेडर्स तथा रिद्धि सिद्धि ट्रेडर्स के नाम से बालू, गुम्मा, कंकरीट आदि का व्यापार किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार जिलाधिकारी को इस व्यापार द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने की सूचना मिल रही थी। जिससे निकलने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही थी। आज जिलाधिकारी के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर जितेंद्र ट्रेडर्स की ओर से नगर निगम की टीम के साथ अभद्रता करते हुए उन पर हमला कर दिया गया साथ ही जितेंद्र ट्रेडर्स और रिद्धि सिद्धि ट्रेडर्स के बीच भी विवाद की स्थिति फैल गई दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो से तीन लोग चोटहिल हो गए। नगर निगम की टीम के साथ हुई अभद्रता की सूचना पर मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नगर निगम के संपत्ति अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी पुष्पराज गौतम ने बताया कि बालू व्यापारी द्वारा नगर निगम की टीम पर असलहों से लैस अराजक तत्वों द्वारा हमला किया गया है जिन पर जल्द ही कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी। मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क पर फैली बालू, गिट्टी, गुम्मा आदि को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-आयुष साहू