• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्वे में बुधवार की रात्रि में हुई मारपीट का मामला रिपोर्ट …..….दयाशंकर साहू नरेंद्र कुमार सविता पूँछ

    झाँसी दर्शन न्यूज़ 

ग्रामीण एडीटर अवध बिहारी

पूछ झांसी 14 मार्च कस्बा पूछ में बुधवार को शाम 6:00 बजे कुछ छात्रों व कस्बा के युवाओं में महाविद्यालय में विवाद हो गया था जिसको लेकर छात्र कस्बे में वाहनों से पहुंचकर कस्बे के कुछ लोगों की मारपीट कर भाग रहे थे की आक्रोशित एकत्रित लोगों ने वाहन मैं तोड़फोड़ कर दी थी जिसमें युवा मारपीट कर भाग गए थे वहीं सूचना पर कुछ लोगों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था जिसने आज दोनों पक्षों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है जिसमें शिव्दांत यादव पुत्र कपूर सिंह निवासी पूछ ने मोठ थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 ,148 ,323 ,504 , व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया वहीं दूसरे पक्ष से प्रदुम यादव पुत्र विजय पाल सिंह निवासी पथर्रा थाना मोठ ने अनिल पुत्र अज्ञात ,विपिन पुत्र अज्ञात , टाले पुत्र अज्ञात, सिद्धांत यादव पुत्र कपूर सिंह, कपूर सिंह पुत्र कोमल सिंह ,अनुज पुत्र रमेश सिंह ,श्याम यादव पुत्र हनुमत सिंह ,रामजी पुत्र मोहनलाल, सभी निवासी कस्बा पूछ के 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 ,148, 323 ,504 ,506 427 ,व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है जिसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Jhansidarshan.in