• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम ढोंडा में राशन विक्रेता की मनमानी, ग्रामीणों ने लगाये तोल से कम राशन देने के आरोप – रिपोर्ट – अंकित साहू सकरार

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

ब्लॉक बंगरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम ढोंडा में सरकारी उचित दर की दुकान पर राशन कार्ड धारकों को विक्रेता चेतराम अहिरवार द्वारा पूरी तौल से कम राशन दिया जा रहा था कुछ ग्रामीण तो चुपचाप राशन लेकर चले गए लेकिन वहां मौजूद अन्य कार्ड धारकों को राशन की तोल कम होने का शक हुआ जिस पर ग्रामीणों ने दूसरा कांटा मंगवा कर तोल करवाई तो 40 किलो राशन पर 2 किलो और 20 किलो राशन पर 1 किलो राशन कम निकला जिससे वहां मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार पॉस मशीन से निकली रसीद पर अंकित मूल्य से ज्यादा पैसा लेता है और रसीद मांगने पर कहता है कि रसीद प्रशासन द्वारा रिकॉर्ड के लिए जमा करनी पड़ती है साथ ही कहता है कि हम लोगों को ऊपर से ही राशन कम दिया जाता है।ग्रामीणों की बात अनुसार यह साफ जाहिर होता है कि यह सब सिस्टम प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है
उन्होंने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते ।ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार और प्रशासन के खिलाफ सभी ग्रामवासी दिनांक 11/03/2019 को उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देने जाएंगे
ग्रामीणों ने प्रशासन से कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Jhansidarshan.in