• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खूजा लोहागढ़ सेरसा मार्ग का शिलान्यास सांसद विधायक समेत रिपोर्ट ………………….. दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

 

ग्रामीण एडीटर अवध बिहारी

आज ग्राम सेरसा में एक संपर्क मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें सेरसा खूजा बाया लोहागढ़ मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम सांसद जालौन गरौठा भोगनीपुर भानुप्रताप वर्मा , समथर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा अरिदमन सिंह, मण्डल अध्यक्ष मनीराम वर्मा, धुरुब सिंह, जिला उपाध्यक्ष गजराज यादव, शिवेन्द्र प्रताप शैली, मोनू कटारे, की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में सांसद भानुप्रताप वर्मा ने संबोधित करते हुए वताया की उत्तर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रो के उत्थान के लिए प्रयास रत है ग्रामीण सड़को का निर्माण एवं कॅरिडोर जैसी महत्व पूर्ण कार्य किया जा रहा है वही विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि शासन की मंशा विजली, पानी ,स्वास्थ, शिक्षा, के साथ समाज के हर तवके को साथ लेकर सभी क्षेत्रों में विकास करने की है और वर्तमान भाजपा सरकार काफी हद तक शासन की महत्व पूर्ण योजनाओ को जन जन तक पहुचने का कार्य कर रही है
35 वर्षो से लम्बित थी रोड की मांग
आज ग्राम सेरसा में सड़क के शिलान्यास के दौरान लोगो को काफी उतसाहित देखा गया ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग से जहाँ संबंधित ग्रामो को जाने के लिए पूरे दिन का समय लगता था तो सड़क निर्माण के बाद मिनटो में सफर को तय किया जा सकता है 35 वर्षो की मांग में न जाने कितने प्रतिनिधियों से उक्त सड़क की मांग की गई लेकिन लेकिन आज जा कर ग्रामीणों को उक्त सड़क सौगात मिल सकी इस दौरान रामराजा राजपूत, चेतराम तिवारी, गजराज यादव राजेश सेंगर, गयाप्रसाद, राजकुमार राजपूत, महेश परिहार, वीरपाल सिंह, लालता ,भानुप्रताप, धर्मदास, रणजीत, लखनजी , मनोज गुप्ता, अखलेश पटेल, नरेन्द्र कुमार सविता, ओमसिंह दाउ, शंकर सिंह, गुड्डू सिंह, सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in