अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार। युबक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल – रिपोर्ट-दयाशंकर साहू,नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडीटर अवध विहारी
पूँछ झांसी ग्राम सराय में बाइक एवं ट्रक की जोरदार टक्कर में एक युबक की मौके पर ही मौत जबकि दो युबक गम्भीर रूप से घायल हो गए l आज शाम करीब शाम 8 बजे मोटरसाइकिल से एक अज्ञात ट्रक ने ग्राम सराय के प्राथमिक विद्यालय के सामने बाइक क्रमांक यू पी 93 as 2973 डिस्कोवर काले रंग की गाड़ी में जोर दार टक्कर मार दी जिसमे एक युबक की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि जानकारी के मुताविक दो यूबको की हालत गम्भीर थी जिन्हें आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल एरच लेजाया गया म्रतक की पहचान कपिल लोहागढ़ के रूप में हुई सूचना लिखे जाने तक घायलो एवं म्रतक के पिता की पहचान न हो सकी थी । सूचना पर स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक दिनेश अवस्थी , रामशंकर तिवारी, ज्ञान सिंह, समेत अंकित तिवारी ,रामपाल , कोमल सिंह सहित पुलिस वल मौजूद रहा l