• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संघिता लागू होने पर उप जिलाअधिकारी गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह यादव द्वारा- रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा-

    झांसी दर्शन न्यूज़

 ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

गरौठा झांसी उपजिलाअधिकारी गरौठा द्वारा आज सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई तथा उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेगा |
आचार संहिता का उल्लंघन किया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा बिना परमिशन के प्रत्याशी के प्रचार में वाहन न लगाएं |
गाड़ियों एवं घरों पर झंडा परमिशन लेकर लगाएं सभी दल अपनी अपनी हौडिग उतार ले तथा शहीदों को लेकर किसी भी दल के नेता किसी भी प्रकार की चर्चा न करें ऐसा कार्य ना करें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें |
इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार नायबतहसीलदार हरप्रसाद कुशवाहा के अलावा|
भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाअध्यक्ष रामकिशुन खटीक मयंक गुप्ता दयाशंकर रिछारिया सुनील तिवारी मनोज सैगर दयाशरण गुप्ता |
समाजवादी पार्टी एवं बसपा गठबंधन से सुधीर जायसवाल अयूब सिद्दीकी |
कांग्रेस पार्टी से दीपेंद्र परिहार अरविंद परिहार टिंचू परिहार के अलावा सभी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
Jhansidarshan.in