गरौठा झांसीउपजिलाअधिकारी गरौठा द्वारा आज सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई तथा उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेगा | आचार संहिता का उल्लंघन किया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा बिना परमिशन के प्रत्याशी के प्रचार में वाहन न लगाएं | गाड़ियों एवं घरों पर झंडा परमिशन लेकर लगाएं सभी दल अपनी अपनी हौडिग उतार ले तथा शहीदों को लेकर किसी भी दल के नेता किसी भी प्रकार की चर्चा न करें ऐसा कार्य ना करें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करें | इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार नायबतहसीलदार हरप्रसाद कुशवाहा के अलावा| भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाअध्यक्ष रामकिशुन खटीक मयंक गुप्ता दयाशंकर रिछारिया सुनील तिवारी मनोज सैगर दयाशरण गुप्ता | समाजवादी पार्टी एवं बसपा गठबंधन से सुधीर जायसवाल अयूब सिद्दीकी | कांग्रेस पार्टी से दीपेंद्र परिहार अरविंद परिहार टिंचू परिहार के अलावा सभी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे|