टहरौली ( झांसी ) ग्राम मैगांव निवासी हरिमोहन रावत जो कि पत्रकार थे कि सड़क दुघर्टना में मौंत हो गई। हरिमोहन रावत गांव से अपने खेत जा रहे थे तभी सड़क पार करते समय पीछे से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे हरिमोहन रावत की मौके पर ही मौंत हो गई।हरिमोहन रावत ग्राम मैगांव निवासी मूलचन्द्र रावत के पुत्र थे उनकी उम्र 35 बर्ष थी। टहरौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।