• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ग्राम भरोसा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन पर पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

सबसे सटीक एवं फास्ट           झांसी दर्शन न्यूज़ 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

मोंठ झाँसी- ग्राम भरोसा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन पर पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराये गये। विवाह समारोह में पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। ग्राम में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। विधायक ने कहा कि सामूहिक विवाह एक पुण्य का काम है। विधायक ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। विधायक ने कहा कि जो लोग अपनी बेटियों के विवाह करने में असमर्थ है, वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण करवाये। इसके तहत प्रदेश सरकार कन्याओं के विवाह करायेंगी। विधायक ने आयोजन समिति के सदस्यों का भी धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हर गरीब की बेटी धूमधाम से की जायेंगी। पं. राजकुमार तिवारी ने वैवाहिक रस्में सम्पन्न करायी। इस मौके पर लोधी जगत विक्रम सिंह, संजीव राजपूत, दिनेश राजपूत प्रधान, विनय बुंदेला, विपिन गुप्ता, सुरजीत राजपूत, भैया मिश्रा, कमलेश परिहार, मुकेश, जागेश्वर राजपूत, उमाशंकर प्रधान, सुलभ बुधौलिया, काली पाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

झांसी दर्शन से
रिपोर्टर-इदरीश बाबा मोंठ

Jhansidarshan.in