मोठ झाँसी-शनिबार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाभर्तियो को विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए।विधायक ने कहा कि आयुष्मान कार्ड उन गरीबो के लिए है जो अपना इलाज नही करा पाते है लेकिन 2011 की जनगढ़ना में जो सूची गलत हो गई है उसे सही किये जाने का प्रयास किया जा रहा है और जो लाभर्ती इससे बचिन्त रह गए है उनको जल्द ही इसका लाभ दिलाया जाएगा।उन्होंने अधिचक डॉ सुमित मिसुरिया से ग्रामो में जाकर शिबिर लगाए और जन जन तक लोगो को इसके बारे में बताए।इस मौके पर श्याम बिहारी दुबे,ध्रुब सिंह परमार,नीरज गुप्ता,मनोज कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।