मोठ झाँसी-लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस हुई सक्रिय शाहजहापुर एस ओ दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया फ्लेग मार्च ।जिसमे लोगो को बाइक पर तीन से सबारी बिठाकर न चलाये हेलमेट का प्रयोग करे एव दुकान के सामने बाहन खड़े न करे एस ओ ने कहा कि अगर किसी ग्राम में शराब या जुआ हो रहा उसकी सूचना दे सूचना देने बाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा इस मौके पर एस आई जितेंद्र कुमार,सुबोध सिंह एव पुलिस बल मौजूद रहा।बही गस्त के दौरान ग्राम में शराब पीकर उत्पात मचा रहे निहाल सिंह राजपूत को पकड़कर चालान कर दिया एव जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ भेजा गया