• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तैयारियां पूर्ण, 10 मार्च को 11 जोड़े बनेंगे जीवनसाथी…..

तैयारियां पूर्ण, 10 मार्च को 11 जोड़े बनेंगे जीवनसाथी
– बुन्देलखण्ड रायकवार धीवर महासभा के तत्वावधान में भव्य होगा आदर्श विवाह समारोह
– कार्यक्रम में रंगारंग आर्केस्ट्रा, हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा होगी आकर्षण का केन्द्र
– जनप्रतिनिधियों का लगेगा जमावड़ा, नवजोड़ों का आर्शीवाद देने उमड़ेगा जनसैलाब
झांसी। बुन्देलखण्ड रायकवार धीवर महासभा के तत्वावधान में आदर्श विवाह सम्मेलन रविवार 10 मार्च को झांसी महोत्सव मेला मैदान, निकट मुक्ताकांशी मंच पर आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो गयी है। इसमें 11 जोड़े एक-दूसरे के जीवनसाथी बनेंगे। भव्य नि:शुल्क आदर्श विवाह सम्मेलन में रंगारंग आर्केस्ट्रा, हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा आकर्षण का केन्द्र होगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगेगा, नवजोड़ों का आर्शीवाद देने जनसैलाब उमड़ेगा।
बुन्देलखण्ड रायकवार धीवर महासभा के तत्वावधान में आदर्श विवाह सम्मेलन की विस्तृत जानकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार रायकवार, जिलाध्यक्ष हरीबाबू रायकवार एवं दीपाली रायकवार ने संयुक्त रूप से दी। एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि सभी जोड़ो का पंजीकरण पूर्णतया नि:शुल्क किया गया। नये जीवन की शुरूआत करने वाले वर-वधु को घर-ग्रहस्थी की जरूरतमंद वस्तुयें जैसे अलमारी, टीवी, पंलग, कुर्सी, कूलर, बर्तन, श्रृंगार बॉक्स, अटैची व आभूषण आदि महासभा की ओर से प्रदान किये जायेंगे। एक प्रश्न के जबाब में बताया कि रायकवार, कश्यप, निषाद, केवट, मांझी, बाथम, धीवर समाज की गरीब कन्याओं के सामूहिक सम्मेलन की जरूरत कुछ समय से महसूस हो रही थी। इसके तहत महासभा ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद, डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव, एमएलसी सुरेश चन्द्र कश्यप, राजपाल कश्यप,श्री मती रमा निरंजन,पूर्व स्वास्थय मंत्री शंखलाल माझी, पूर्व राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद,पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनुराधा शर्मा, मुख्य जोनल इंचार्ज बसपा लालाराम अहिरवार, पूर्व विधायक दीपनरायण सिंह यादव, बृजेन्द्र कुमार व्यास शामिल होंगे। नव जोड़ों, उनके परिवार जनों रिश्तेदारों के साथ ही कार्यक्रम में आने वाले सभी समाजिक बंधुओं के लिये स्वरूचि भोज की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गयी है। इस दौरान मनीराम रायकवार,गोविन्द,एमएल रायकवार,राकेश, महेन्द्र, देवेन्द्र रायकवार, सुरेश कश्यप, चुन्नीलाल, भूपेन्द्र रायकवार ,श्याम रायकवार, सोहन कश्यप आदि उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in