• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टाटा वर्क शॉप में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा-रिपोर्ट ..दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

टाटा वर्क शॉप में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा रिपोर्ट ..दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

ग्रामीण एडीटर रमाकांत सोनी एरच

आज नेशनल हाईवे ब्रिज फतेहपुर स्टेट रोड के समीप निर्माणाधीन वर्क शॉप में भगवान शिव के प्रति रूप शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कार्य क्रम को सम्पन्न किया गया जिसमें प0 सुनील कुमार शास्त्री के मंत्रोचार के साथ वर्क शॉप के अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह द्वारा भगवान आशुतोष का विधिवत पूजन कर हजारा स्नान एवं अभिषेक किया गया इस दौरान मुख्य रूप से मीरा रामकुमार यादव प्रधान पूँछ , डॉ सी बी सिंह, जगन्नाथ ,गोविन्द नारायण, सुरेश उपाध्याय, मुन्नीलाल, मनीष भारद्वाज, पप्पू कंदेले , बलबीर यादव, संतोष यादव, कामता प्रशाद, अजयपाल यादव, विनोद सोनी, शैलू गुप्ता, हेमन्त यादव, कल्लू कक्का, राममोहन , अभिषेक अग्रवाल , सरमन सिंह, गोविन्द सिंह, जितेन्द्र यादव, बबलू इटोरया, आदि उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in