झाँसी | बीते दिनों जनपद के एक पत्रकार संगठन द्वारा नगर निगम में दिए गए ज्ञापन में की गयी मांग को पास कर दिया गया है | पत्रकारों की मांग को पास करने पर पत्रकार जगत में खुशी की लहर व्याप्त है |
आपको बताते चले कि बीते दिनों झाँसी मीडिया क्लब के नेतृत्व में झाँसी के सैकड़ों पत्रकारों ने नगर निगम के नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया को एक ज्ञापन सौंपा था | जिसमे पत्रकारों ने झाँसी नगर के इलाइट चौराहा पर स्थित पार्क को पत्रकार जगत के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर करने की मांग की गयी थी | आज नगर निगम की कार्यसमिति की बैठक में विचार विमर्श के आधार पर पत्रकारों की मांग को मान लिया गया है और नगर निगम ने उक्त पार्क को पत्रकार जगत के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर करने का प्रस्ताव पास कर दिया है | प्रस्ताव पास होते ही नगर के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी | समस्त पत्रकार एकत्रित होकर देर शाम नगर निगम परिसर पहुँच गए | पत्रकारों ने नगर आयुक्त सहित आपस में मिठाई बांटकर खुशी को जाहिर किया |
इस दौरान झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर शर्मा, सुल्तान आब्दी, इमरान खान, मनीष अली, रवि शर्मा, आयुष साहू, आशीष द्विवेदी, रोहित झा, रवि साहू, विवेक दोहरे, आलोक श्रीवास्तव, विवेक वर्मा, इदरीश खान सहित समस्त पत्रकार मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू