झाँसी। लंबे समय से रुकी यूपी की तबादला एक्सप्रेस आज चल पड़ी है। जिसमे 29 आईपीएस अधिकारी समेत 19 पीपीएस अधिकारियों के तबादले का फरमान जारी हुआ है।
झाँसी एसएसपी विनोद कुमार सिंह का तबादला एटीएस लखनऊ किया गया है। उनकी जगह पर ललितपुर एसपी ओमप्रकाश सिंह को झाँसी एसएसपी के पद पर भेजा गया है। तो वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप सिंह को सेनानायक पीएसी झाँसी बनाया गया है। उनकी जगह पीपीएस अधिकारी राहुल मिठास एसपी ग्रामीण होंगे। इसके साथ ही 28 भारतीय पुलिस सेवा तथा 14 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है। जिसकी सूची आप हमारी नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते है।



रिपोर्ट-=आयुष साहू