बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु ऐतिहासिक झाँसी बन्द रह
बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के पूर्व में घोाित कार्यक्रम के अनुसार आज बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन के अन्तर्गत आज पूरा झाँसी अभूतपूर्व रूप से बन्द रहा। आज के बाजार बन्द कराने के लिये बुन्ेलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा रणनीति के तहत विभिन्न घटक संगठनों को अलग-अलग क्षेत्रों में बाजार बन्द कराने का दायित्व सौंपा गया । जिसमें सभी घटक दल ात प्रतिात खरे उतरे।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में ारद प्रताप सिंह, नईम मंसूरी, अज्जू खान ,अमर सिंह ,राज सिंह ोखावत, मुकेा राजपूत, विदोद वर्मा , राजकुमार ाक्या, अजय सिंह ,देवेन्द्र अहिरवार ,अभय सिंह ,आरिफ कमाल ,अरविन्द्र सिसेदिया, दीपक सिंह, जगदीा विवकर्मा आदि के सहित अनेक साथियों ने बाहर दतिया गेट ,राई का ताजिया ,नरिया बाजार ,बिसाती बाजार ,बड़ा बाजार एवं सर्राफा बाजार में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष भानूसहाय के नेतृत्व में आोक सक्सेना, रघुराज ार्मा, ओम राय, गिरजाांकर राय, वरूण अग्रवाल ,रामजी सिंह पारीछा ,अनिल रायकवार ,उत्र्का साहू, देवी सिंह कुावाहा, कुंवर बहादुर आदिम ,इ0 विनोद वर्मा, जयकरण निर्मोही ,विजय रायकवार, अजय सिंह ,ांकर रायकवार, प्रभुदयाल कुावाहा, घनयाम गौतम, प्रदीप झा,बन्दी दुबे,विकास पुरी, प्रेम सपेरा, प्रदीप गुर्जर ,सी0डी0 लिटोरिया,मो0 आमिर, गोविन्द सोनकर, राम गुप्ता सहित अनेक साथियों ने सदर बाजार ,एवट मार्केट ,कुरैा नगर ,बाहर ओरछा गेट ,सैयर गेट में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष डाॅ0 बाबू लाल तिवारी एवं केन्द्रीय महासचिव दिनेा भार्गव के नेतृत्व में इं0 अखिलेा त्रिपाठी ,प्रद्युम्न दीक्षित ,लियाकत अली, अनिल पाठक, विजय सिंह साहू, अरविन्द बादल ,वकील अहमद ,सुनील राजपूत ,सत्येन्द्र पटेल, मंजू तिवारी ,कृणकांत तिवारी , अनूप दुबे सहित तमाम साथियों ने रानी महल ,सुभाा गंज ,गाँधी रोड एवं ओरछा गेट अन्दर में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये।
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष सुयोग्य संजय ार्मा के नेतृत्व में ामीम राईन, राजेन्द्र सोनी श्रंगार वाले ,जैकी सोनी ,रामनरेा रावत ,अजय अहिरवार ,संजीव ,अजय वर्मा ,हेमन्त सहित साथियों ने टकसाल मोबाईल मार्केट ,मानिक चैक ,जवाहर चैक में जाकर व्यापारियों के प्रतिठान बन्द कराये।
बुन्देलखण्ड विकास सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष हरीा कपूर टीटू के नेतृत्व में मण्डल प्रभारी जगमोहन बड़ोनिया, जिला कमाण्डेण्ट सुदेा नायक, नवीन पटेल ,सतीा गुजराती ,मनोज ार्मा ,राजेा आनन्द , भगवत दयाल वर्मा एवं नन्दलाल कुावाहा सहित अनेक साथियों ने चित्रा चैराहा से इलाईट चैराहा , जीवन साह एंव जेल चैराहा क्षेत्र के बाजार को बन्द कराया।
बुन्देलखण्ड विकास दल के केन्द्रीय अध्यक्ष अरूण सिंह चन्देल के नेतृत्व में वी0के0खरे सहित साथियों ने बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से आंतिया ताल ,आािक चैराहा व पंचकुईया चैराहा क्षेत्र में बाजार बन्द कराया।
बुन्देलखण्ड जनक्रान्ति सेना के अध्यक्ष विकास ार्मा , ाुभम गौतम, हनीफ खान वरिठ पत्रकार सहित अनेक साथियों ने ािवाजी नगर क्षेत्र के बाजारों को बन्द कराया।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष उदय राजपूत एवं सचिव के0पी0श्रीवास्तव ने नेतृत्व में, जिला कचहरी में अधिवक्ताओं, टाईपिस्ट एवं वेन्डरों ने काम काज बन्द रखा तो दूसरी ओर कचहरी के पास लगने वाली सभी दुकानों को पूर्व सचिव प्रमोद ािवहरे ने बन्द करा दिया ,जिससे दूर दराज से आये वादकारी चाय और गुटके को भी तरस गये।
गुलाम गौस खां यूथ बिग्रेड के संस्थापक मकबूल हुसैन सिददीकी, प्रदेा अध्यक्ष रिजवाईन राईन , पीर अली, सैयद इरफान हुसैन ,जाहि़द राईन ,इरफान कुरैाी ,जाकिर कुरैाी, आसिफ खान सहित अनेक साथियों ने न्यू रोड ,पुराना बस स्टेण्ड ,सैंयर गेट अन्दर ,लक्ष्मी गेट से मण्डी रोड आदि क्षेत्र में दुकानें बन्द कराईं।
सीपरी बाजार में संतोा साहू अध्यक्ष सीपरी बाजार ,फिरोज ,हमीदा अंजुम ,विजित कपूर ,उदय सोनी ,पंकज ाुक्ला ,गोविन्द सोनकर आदि ने बाजार बन्द कराया।
बन्द में सहयोग करते हुये नीलम सिंह, रक्षा पटेल, चन्द्रोखर, कनक त्रिपाठी आदि अनेक छात्र/छात्राओं ने बुन्देलखण्ड महाविद्यालय ,बिपिन बिहारी महाविद्यालय एवं विवकानन्द महाविद्यालय सहित अनेक विद्यालयों को बन्द करा कर बाजारों में निकल कर बन्द सफल बनाने का आवाहन किया।
संदेा मानव समाज सेवा समिति के मो0 कलाम कुरैाकुरैशी, सर्व महिला कल्याण समिति की मंजू रायकवार व मनोज रायकवार, झांसी बेलफियर ऐसोािऐान के सत्येन्द्र श्रीवास्तव ,अपना हक जानो श्रमिक कल्याण समिति के नरेा वर्मा व र्पााद पुपेन्द्र कुमार ने बाजारों में घूम घूमकर प्रतिठान बन्द कराने में सहयोग किया।
कुली यूनियन के गोलू ठाकुर उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष ग्यासी लाल के नेतृत्व में राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का समर्थन किया
बन्द के दौरान व्यापारियों में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति सड़क पर एकत्रित होकर बन्द का समर्थन किया एवं जोरदार नारेबाजी की।
आज के बन्द में जिला पेट्रोल पम्प ऐसोाियेान, उत्तर प्रदेा व्यापार मण्डल ,उत्तर प्रदेा उद्योग व्यापार मण्डल ,जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल ,उत्तर प्रदेा उद्योग व्यापार मण्डल युवा,जिला बस आॅपरेटर ऐसोाियान, सर्राफा बाजार , फल मण्डी , सब्जी मण्डी, टूसीटर-टेम्पो-आपे ऐसोाियान, के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी अभूतपूर्व सहयोग lसम्पा्
बुंदेलखंड राज्य निर्माण का झांसी बंद का आयोजन सफल रहा,सरकार सोचने पर होगी मजबूर-भानु सहाय