झाँसी | बाल मजदूरी की सूचना पर आज कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव के निर्देशन में हंसारी स्थित एक मिठाई की दुकान पर छापामार कार्यवाही की गयी है | मिठाई की दुकान से टीम को दो बाल मजदूर मिले हैं | जिन्हे टीम ने अपने कब्जे में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है |
कमिश्नर के निर्देश पर उपश्रमायुक्त रचना केसरवानी द्वारा राजगढ़ स्थित गोविन्द स्वीट्स पर जांच कराई गयी | श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी ने पुलिस बल के साथ उक्त प्रतिष्ठान पर छापा मारा | कार्यवाही के दौरान दुकान से दो बाल मजदूर कार्य करते पाए गए | बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया | बाल श्रमिकों ने अपना नाम शिवम् कुमार झा उम्र 12 वर्ष तथा ऋषि प्रजापति उम्र 13 वर्ष बताई | उन्होंने बताया कि वह दोनों 1000 तथा 1500 रुपय प्रतिमाह पर कार्य करते थे |
श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी ने बताया कि बाल श्रम कराने के आरोप में दोषी पाए गए प्रतिष्ठान संचालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी |
रिपोर्ट-=आयुष साहू