झाँसी | पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अजीत कुमार सिंह व हमराही वरिष्ठ उ0नि0 विनय कुमार साहू मय हमराही का उपेन्द्र कुमार व का सतेन्द्र सिंह तथा हेका0 चालक रामअचल पाण्डेय के द्वारा रेलवे स्टेशन झाँसी के प्लेटफार्म नं0 01 पर तीन बालिका भटकती हुई पायी गयी । पुलिस द्वारा तीनों बालिकाओं से नाम व पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राधा पुत्री विनोद कुमार, नताशा पुत्री राजेश , नेहा पुत्री राजेश निवासी पहुंज नदी के पास झाँसी बताया | पुलिस द्वारा बालिकाओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग भटक गये है । तीनों बालिकाओं को चाइल्ड लाइन टीम के सुपुर्द किया गया ।
रिपोर्ट-=आयुष साहू