विशेष सचिव जयंत नालि्कर द्वारा तहसील गरौठा का निरीक्षण- रिपोर्ट मुबीन खान- गरौठा-
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झांसी तहसील| गरौठा में आज विशेष सचिव जयंत नालिकर एवं नोडल अधिकारी झांसी ने गरौठा तहसील का मुआयना किया| जहां पर अभिलेख देखें और साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया इसके बाद जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों से विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे जिस पर बच्चों द्वारा प्रश्नों के सही उत्तर देने पर बच्चों को प्रोत्साहित किया साथ ही में विद्यालय में भूकंप रोधी कक्ष का निरीक्षण किया जिसके बारे मे शिक्षा अधिकारी झांसी हरबंस कुमार से इसके बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया हमारा विद्यालय के लिए जेई नियुक्त होता है उसके द्वारा ही बनवाया जाता है इसके बाद गरौठा तहसील के भदरवारा गांव में चौपाल लगाई गई| जहां पर आम लोगों से उनकी समस्याएं पूछी तभी वहा पर लोहा पीट जाति के लोग आ गए उन्होंने आवास की मांग की| उस पर उपजिलाधिकारी गरौठा ने बताया कि इनको आसरा आवास मैं जगह दी गई है यह लोग चाहते हैं मुझे मेन फ्रंट पर जगह मिल जाए जिससे हमारी रोजी-रोटी चलती| रहे उस पर उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा की जल्द ही ग्राम प्रधान से मिलकर उनको पट्टा आवंटित करवा दिए जाएंगे जिसके लिए कार्य चल रहा है| इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम,उपजिलाअधिकारी गरौठा बृजेश कुमार त्रिपाठी, शिक्षाअधिकारी झांसी हरबंस कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायणराय,तहसीलदार मनोज कुमार,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरोठा आशीष राय, कोतवाली प्रभारी शिवप्रसाद, सहित तहसील स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे