शाखा प्रबंधक से सांठगांठ करके फर्जी तरीके 5 लाख 27 हजार का फर्जीवाड़ा-रिपोर्ट- मुबीन खान गरौठा-
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी| प्रार्थीया श्रीमती सुशीला देवी पत्नी रामकिशुन निवासी मोहल्ला महावीर नगर कस्बा गरौठा| ने भूमि नंबर 990 रकबा 0.571 हेक्टेयर है विक्रेता लूला पुत्र मगन निवासी ग्राम बगरा तहसील गरौठा से मौजा बंगरा का बैनामा पूर्ण प्रतिफल देकर दिनांक 22/6/ 2016 को कराया था जिस का दाखिल खारिज श्रीमान नायब तहसीलदार महोदय गरौठा ने उक्त भूमि नंबर पर विक्रेता लूला निवासी बंगरा का नाम निरस्त कर प्रार्थीया सुशीला का नाम नकल माल में बैनामा के आधार पर दर्ज कर दिया था लेकिन धबाकर बैंक शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से प्रार्थीया को बेची गई भूमि का धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड दिनांक 8 फरवरी 2017 को ₹527000 का बनवा दिया है जिससे प्रार्थीया का नुकसान है शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक धबाकर से जन संपर्क किया तो शाखा प्रबंधक ने कोई बात नहीं सुनी ओर उल्टे मुझे ही धमकी देकर बैंक से भगा दिया प्रार्थीया ने जिलाअधिकारी झांसी, रेजिनल मैनेजर अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी ,उपजिला अधिकारी गरौठा से न्याय की गुहार लगाई और भारतीय स्टेट बैंक धबाकर शाखा प्रबंधक व लूला पुत्र मगन के खिलाफ गैर कानूनी तरीक सेे बनवाया गया किसान क्रेडिट कार्ड निरस्त कर उक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की