मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियानको लेकर जिलाधिकारी द्वारा बैठक का आयोजन-रि.योगेश रायकवार
झाँसी l जिलाधिकारी झाँसी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में आज 20.नवम्बर .2018 को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी दिनांक 26 नवम्बर 2018 से प्रारम्भ किये जा रहे मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की अभीतक की प्रगति एवं तैयरियों की समीक्षा की गयी । जिलाधिकारी महोदय झाँसी ने अभियान के सन्दर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये किये अभियान की सफलता हेतु समस्त 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की पी0टी0एम0 बैठक शतप्रतिशत कराते हुये अभिभावकों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण सम्बन्धी पूर्ण जानकारी प्रदान की जाये। साथ ही अभियान में सहयोग प्रदान न करने वाले स्कूलों को चिन्हित कर सहयोग करने हेतु निर्देशित किया जाये एवं निर्धारित दिवस पर कक्षा 10 तक के समस्त छात्र-छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये । जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से मीजिल्स रूबेला अभियान के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन आगामी दिनांक 24.11.2018 को पूर्ण कर लिया जाये ।
जिलाधिकारी महोदय ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भी समीक्षा की एवं कम प्रगति पाये जाने पर म0ल0बा0 मेडिकल काॅलेज झाँसी तथा जिला चिकित्सालय झाँसी में रजिस्ट्रेशन काउण्टर पर कियोस्क बनाते हुये ओ0पी0डी0 में आने वाले सभी मरीजों में से आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल काॅलेज को प्रतिदिन कम से कम 50 कार्ड, चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को 20 कार्ड प्रतिदिन जनरेट करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी डाॅ0 सुशील प्रकाश, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 बी0के0 गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षिका डाॅ0 वसुधा अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल काॅलेज डाॅ0 हरिश्चन्द्र आर्या, डाॅ0 आर0एस0 वर्मा, डाॅ0 महेन्द्र कुमार, डाॅ0 तनुज रीजनल काॅर्डिनेटर डब्लू0एच0ओ0 एवं एस0एम0ओ0 डाॅ0 भाग्यश्री तथा समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झाँसी आदि उपस्थित रहें ।
रि.योगेश रायकवार