झाँसी। बुधवार को मोहम्मद हजरत के जन्मदिन के अवसर पर मेरा भारत सेवा मिशन के तत्वाधान में पैगाम-ए-अमन जुलूस का आयोजन किया गया।
पैगाम-ए-अमन जुलूस में बड़ी संख्या में तिरंगों को साथ में लेकर जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ की। जुलूस दीनदयाल नगर, आवास विकास, सीपरी बाजार होते हुए बड़ी मस्जिद पर समाप्त हुआ। इस दौरान जुलूस की अध्यक्षता कर रहे डॉ फिरोज खान ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर सम्भावना जुलूस निकाला गया है। जिससे कि सभी धर्मों में आपसी भाईचारे की भावना पैदा हो। इस दौरान सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आयुष साहू