ललितपुर l आज जीआरपी ने यहां रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है । वह मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों के सामान चोरी करता था । जीआरपी ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है ।
रविवार रात करीब डेढ़ बजे जीआरपी थानाध्यक्ष संजय सिंह अपने हमराह अजमतउल्ला, इमामउद्दीन, श्याम सुंदर के साथ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर गस्त कर रहे थे, तभी एक पुलिसकर्मी आता दिखाई दिया । वह मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने था । लेकिन उसके हाव भाव देखकर लोगों को शक हुआ । जीआरपी थानाध्यक्ष ने उसे हिरासत में ले लिया । पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई कबूल ली । आरोपी ने वर्दी पर चंद्रपाल यादव नाम की नेम प्लेट लगा रखी थी ।
थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि जालौन जिले के उरई थाना इलाके के चक जगदेवपुर निवासी चंद्रपाल दोहरे ट्रेन में सवार होकर यात्रियों के सामान चोरी करता है । उसके पास से एक बैग बरामद हुआ है। जिसमें कई पास पोर्ट, आधार कार्ड, एटीएम, पेनकार्ड व एक मोबाइल सहित अन्य चोरी का समान बरामद हुआ। चंद्रपाल कक्षा 6 पास है। वह 4 महीने पूर्व ही अलीगढ़ जेल से बाहर आया है। पन्द्रह दिन पूर्व ही ललितपुर में किराए के मकान में रहने के लिए आया था ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया चंद्रपाल उरई का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उस पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं । वह मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन कर ट्रेनों में चोरी कर रहा था और इसने हाल ही में कई चोरियां की है ।