• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जीवन के पाप संताप नष्ट करती है भागवत कथा ,शास्त्री जी, रिपोर्ट -मुवीन खान गरौठा-

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी| गरौठा के समीपवर्ती ग्राम बंगरा के सुबोध फार्म हाउस पर भागवत कथा के प्रथम दिन कथावाचक पंडित चरण दास शास्त्री जी ने कहा भागवत कथा के श्रवण मात्र से नष्ट हो जाते हैं सारे पाप श्रीमद् भागवत भगवान का स्वरूप है कथावाचक पंडित चरणदास जी शास्त्री ने आज गोकर्ण और उनके भाई धुंधकारी की कथा सुनाई| जिसमें उन्होंने कहा कि गोकर्ण भागवत भक्त थे और उनका भाई धुंधकारी अधर्मी था तथा वेश्याओं से रमण करता था एक दिन उसकी हत्या कर दी गई धुंधकारी की अकाल मृत्यु होने के कारण वह प्रेतयोनि में गया| भाई गोकर्ण ने प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए सूर्य भगवान के बताने पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया और भाई धुंधकारी को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जिसके श्रवण मात्र से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली इस कथाकन से स्पष्ट है कि कर्म धर्म मनुष्य को सयमित और वेद रीति नीति से करना चाहिए जिससे उसका उद्धार हो सके|इस मौके पर बलदीप सिंह यादव (राणा जी) सुबोध यादव, बबलू ,हृदेश सोनी,यादव, मजबूत यादव,महेंद्र सिंह, प्रिंस,जंगबहादुर यादव, बृजेंद्र शर्मा रंजीत यादव व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे

Jhansidarshan.in

You missed