ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी तपोभूमि झारखंड धाम में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर गुढा़ के शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुए संगीतमय राधा-कृष्ण स्वरूप में सवाल जवाब कार्तिक स्नान करने वाली क्षेत्र के दूरदराज से हजारों की संख्या में आईं कतकारियों ने विश्वामित्र घाट पर स्नान कर पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण को ढूंढने की परम्परा का निर्वहन करते हुए नागनाथ पर्वत की परिक्रमा करते हुए सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर प्रांगण में कृष्ण व ग्वाल स्वरूप तथा राधा व गोपी स्वरूप कतकारियों के मध्य काफी समय तक सवाल जवाब का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम के समापन पर कतकारियों को फलाहार वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रतपालसिंह, चन्द्रभान सिंह परमार, लाखनसिंह, मानवेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, दृगपाल सिंह, भज्जू राजा, रामसेवक, रमेश यादव, बृजेश श्रीवास, राहुल श्रीवास,लखन अहिरवार समेत अनेक ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे