गामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गुरसराय झांसी| नगर की एक शिक्षण संस्थान में महारानी लक्ष्मीबाई कि जयंती जयप्रकाश वरसैया की अध्यक्षता में मनायी गयी जिसमें मुख्य अतिथि अंकित सेंगर रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में पलक नायक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।अतिथियों ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर व्याख्यान करते हुए उनकी बीरता की चर्चा की उन्होंने कहा भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में एक सच्ची और आदर्श वीरांगना थी सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है उसे कोई कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकता उसका लक्ष्य उदार होता है उसका चरित अनुकरणीय होता है महारानी लक्ष्मीबाई सदैव आत्मविश्वास कर्तव्य परायण स्वाभिमानी वीरांगना थी वही जयप्रकाश बरसैया ने कहा कि भारत मे जब भी महिलाओं की बात होती है तो महान बीरागना रानी लक्ष्मी की बात जरूर होती है। अंकित सेंगर ने कहा की भारतीय संकृति में महिलाओं के प्रति सम्मन व्यक्त करने के लिए हमे महारानी लक्ष्मी बाई के आदर्शों पर चलना चाहिए अंत मे कार्यक्रम के आयोजक कृष्णकांत पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।