• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाहन रैली में बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर दिखा जोश,भानु सहाय

वाहन रैली में बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर दिखा जोश भानु सहाय

बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण तीन साल के भीतर बनाये जाने का वादा मोदीजी, राजनाथ सिंह, सुश्री उमाभारती जी ने बुन्देलखण्ड की जनता से किया था वादा साढ़े चार साल पूर्व होने को आये अभी तक केन््रद व राज्य सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगा। जिससे बुन्देलखण्ड वासियों को हतााा व निरा होकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए संर्घारत सभी घटकों ने संयुक्त मोर्चा का गठन कर 17 सितम्बर 2018 से गांधी उद्यान झाॅसी में सामूहिक सत्याग्रह का कार्य प्रारम्भ किया था।

सत्याग्रह के 63वें दिन आज बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सत्याग्रह स्थल से गांधी उद्यान से सैकड़ों वाहनों के द्वारा वाहन जुलूस प्रारम्भ होकर सदर बाजार, एवटमार्केट, तालपुरा, वाीनगर, कसाइ मण्डी, ओरछा गेट, सुभाागंज, बड़ाबाजार, गान्धीघर का टपरा, सर्राफा मानिक चैक, सिन्धी तिराहा, पचकुईयां, सुभाामूर्ति नन्दनपुरा, खाती बाबा, नगरा, कस्तूरबा, हाट का मैदान पुलिस नं0-9 डांडी यात्रा, डी0आर0एम0 आफिस के सामने आोक हाता, इलाइट चैराहा हाते सत्याग्रह स्थल पर वाहन रैली पर समापन किया गया।

जुलूस के दौरान व्यापारियों में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति सड़ाकं पर एकत्रित होकर जुलूस को रोककर जोरदार नारेबाजी कर समर्थन कर प्रर्दान किया। व्यापारियों ने स्वयं जुलूस का नेतृत्व करने वाले 26 नवम्बर 2018 को स्वेच्छा से अपना प्रतिठान बन्द करने का आवासन दिया। अनेकों व्यापारियों में तो यहां तक कहा अगर हम सत्ता में बैठाने का कार्य कर सकते हैं। सत्ता से बेदखल करने का कार्य भी कर सकते हैं।

वाहन जुलूस में प्रमुख रूप से डा0 बाबूलाल तिवारी, भानूसहाय, संजय सुयोग शर्मा, शरद प्रताप सिंह, दिनंश भार्गव, रघुराज शर्मा, उधम सिंह, राजेन्द्र कुावाहा, गौरांकर विदुआ, प्रागीलाल राजन, वरूण अग्रवाल, गिरजाांकर राय, उत्कर्ष साहू, मकबूल हुसैन सिददीकी, रिजवान राईन, अनिल रायकवार, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, , हमीदा अन्जुम, देवी सिंह कुावाहा, सुभम गौतम, अखलाख मकरानी, कुंवर बहादुर आदिम, राजपाल बुन्देला, अरूण राकयवार, विजय रायकवार, ांकर रायकवार, प्रभुदयाल कुावाहा, घन्याम गौतम, प्रदीप झा, बन्दी दुबे, सी0डी0 लिटोरिया, नरेा वर्मा, गोलू ठाकुर, मो0 आमीर, गोविन्द सोनकर, विजित कपूर, रीतेा कोठा, अन्नू मिश्रा, मीडिया प्रभारी वरिठ पत्रकार हनीफ खान सहित भारी संख्या में सत्याग्रहियों ने सहभागिता निभाकर वाहन रैली को सफल बनाया ।

https://www.youtube.com/watch?v=eTpXi0U2O-U&t=24s

Jhansidarshan.in