शशिकांत गुप्ता बने शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ; रिपोर्ट – अवध बिहारी
टहरौली ( झाँसी ) बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में संवैधानिक व्यवस्था के तहत ब्लॉक गुरसरांय से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर शशिकांत गुप्ता अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धवारी, ब्लॉक महामंत्री के पद पर विपिन विश्वकर्मा अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवरा खुर्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनिल मिश्रा अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिर्वो, कोषाध्यक्ष के पद पर जय सिंह अध्यापक प्राथमिक विद्यालय निपान को मनोनीत किया गया है। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध रावत ने सभी पदाधिकारियों को मनोनीत किया साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का पालन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करें एवं शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करावें ।