• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

CM.योगी ऐसा मॉडल स्कूल नहीं चाहिए इन छात्रों को,डीएम को लिखा पत्र बंद-रि.अवध बिहारी

CM.योगी ऐसा मॉडल स्कूल नहीं चाहिए इन छात्रों को,डीएम को लिखा पत्र बंद-रि.अवध बिहारी

टहरौली ( झाँसी ) ग्राम पिपरा के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल में इस वर्ष कक्षा 6, 9 और 11 के छात्र/छात्रा पंजीकृत हुये हैं। इन छात्र/छात्राओं ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर उनसे विद्यालय बन्द करने की मांग कर डाली। पत्र में कहा गया है कि यह सत्र शुरू होने के करीब 8 माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय में किसी भी विषय का एक भी अध्यापक मौजूद नहीं है, जिससे उनकी पढ़ाई पूर्णरूप से बन्द है, आगे कहा गया कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था के अलावा विद्यालय में न तो कोई सफाई कर्मचारी मौजूद है और न ही पानी और बिजली की ही कोई व्यवस्था विद्यालय में की गई है।भेजे गये पत्र में बच्चों न अपने भविष्य से खिलवाड़ न किये जाने की गुहार लगाते हुये जिलाधिकारी को मॉडल स्कूल में अध्यापक न भेजने पर विद्यालय बन्द करने की सलाह तक दे डाली, ताकि वे किसी दूसरी संस्था में प्रवेश ले सकें और अपना भविष्य संवार सकें। बताते चलें कि वर्तमान में विद्यालय में मात्र तीन ही अध्यापकों को संबद्ध किया गया है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल के छात्र/छात्राओं ने जिलाधिकारी से विद्यालय में अविलम्ब विषयवार अध्यापकों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों को भेजे जाने की मांग की है ।

Jhansidarshan.in