• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कुंजबिहारी मंदिर में मनोरम झांकी का आयोजन आज….

कुंजबिहारी मंदिर में मनोरम झांकी का आयोजन आज
– धर्माचार्य महंत राधामोहनदास के आगमन पर भव्य स्वागत
झांसी। ग्वालियर रोड सिविल लाइन स्थित कुंजबिहारी मंदिर में 41 दिवस की एकांत साधना पूर्ण कर बुन्देलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहनदास महाराज सोमवार 19 नवम्बर को प्रात: 8 बजे साधना कक्ष से बाहर आयेंगे। स्मरण रहे कि महंत राधामोहनदास कई वर्षों से प्रतिवर्ष 41 दिवसीय एकांत साधना करते हैं। साधना के दौरान न तो वे भोजन लेते हैं और ना ही किसी से मिलते है। बल्कि एकांत में एक कक्ष में बैठकर मौन साधना करते हैं।
इस वर्ष भी महंत जी राधा अष्टमी से एकांत साधना में लीन हो गये थे जो कल 19 नवम्बर 2018 देव उठावनी एकादशी को साधना कक्ष से अपना व्रत पूरा कर बाहर आयेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुये पवनदास ने बताया कि 19 नवम्बर को समूचा मंदिर परिसर भव्यता से सजाया जायेगा तथा कुंजबिहारी सरकार के पावन चरणों में भव्य एवं दिव्य फूल बंगला अर्पित किया जाएगा तथा मंदिर में मनोरम झांकी सजायी जाएगी।
एक-एक पग ही सही किंतु अनवरत धर्मयात्रा जारी रखें : आर्यिका पूर्णमति
झांसी। श्रावक अपने धर्म को धारण करते हुए निरंतर अपने मोक्ष का पोषण करें। एक-एक पग ही सही किंतु अनवरत धर्मयात्रा जारी रखें। पूरी समाज वात्सल्य की एक डोर में बंधी रहे। एक जुट होकर संकल्प लिये हुए कार्यों को पूर्ण करें तथा धर्म पताका लहराती रहे। निरंतर सभी के कर्मों की निर्जला होती रहे। यह आशीष वचन करगुवां जी में आज धर्मसभा के समापन अवसर पर आर्यिका पूर्णमति माताजी ने कहे।
यहां चार्तुमास के समय लगभग चार माह तक निरंतर जप, तप, साधना एवं प्रवचन के माध्यम से धर्म की गंगा बहाने में आर्यिका पूर्णमति के योगदान एवं उनके झांसी के दौरान हुए ऐतिहासिक चातुर्मास की समापन वेला पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति, वर्षा योग समिति के अतिरिक्त, शहर, सीपरी, सदर बाजार एवं कैलाश रेजीडेंसी में निवासरत श्रद्धालु स्वधर्मियों ने अपनी-अपनी ओर से श्रीफल अर्पित किये एवं शीतकालीन वाचना करने का पुरजोर अनुरोध किया।
बुन्देलखण्ड के वरिष्ठ चिकित्सक डा.पी.के. जैन, डा. राजीव जैन ने सकल जैन समाज की ओर से दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की ओर से, अमीश जैन, आलोक जैन महिला मंडल की ओर से श्रीमती ममता जैन एवं करगुवां पाठशाला में अध्ययनरत सभी नौनिहालों ने माताजी से आर्शीवाद लिया तथा शीतकालीन वंदना झांसी में ही करने का विनम्र निवेदन किया।
डा. जिनेन्द्र जैन एवं अशोक रतन सेल्स, संजय कर्नल ने आचार्य विद्यासागर के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलित कर धर्मसभा का शुभारंभ कराया। कु. शानु जैन, श्रीमती ज्योति जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। संचालन प्रवीण कुमार जैन एवं आभार करगुवां मंत्री सुभाष सत्यराज ने व्यक्त किया। इस मौके पर शिरोमणि जैन एड., राजेश जैन मौजूद रहे।
माताजी के दर्शन कर ली अंतिम सांस-
ललितपुर में अभिलाषा फिलिंग स्टेशन के समीपइ बस स्टैण्ड के निकट रह रहे संजय जैन, राजू जैन के पिता ज्ञानचंद्र जैन मड़ावरा वाले ने आज 72 वर्ष की उम्र में आर्यिका पूर्णमति माताजी के दर्शन कर अंतिम सांस ली। ओरछा स्थित रामराजा हास्पिटल में उपचार करा रहे ज्ञानचंद्र ने अपने परिजनों से इच्छा व्यक्त की कि वे आर्यिका माता के दर्शन करना चाहते हैं। परिजनों ने उनका अनुरोध स्वीकार कर आज प्रात: उन्हें लेकर माताजी के पास करगुवां जी ले आये। माताजी को सामने पाकर ही उनके मुख श्री नमोकार मंत्र सुनकर ही ज्ञानचंद्र ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के भीड़ के बीच अंतिम सांस ली, जहां सभी की आंखें नम हो गयी।
कैलाश रेजीडेंसी में हुई भव्य अगुवानी-
चार माह का चातुर्मास कर आर्यिका पूर्णमति माताजी का आज दोपहर 3 बजे करगुवां जी से संसघ बिहार कर गयी। माताजी के बिहार के मौके पर सैंकड़ों पुरुष एवं महिला श्रद्धालु करगुवां जी उनके संघ के साथ पैदल चले। बैण्डबाजों की मधुर ध्वनि के साथ चक्रेश जैन के नेतृत्व में कैलाश रेजीडेंसी में उनकी भव्य अगवानी की गई ।

Jhansidarshan.in

You missed